दिल्ली के ITO स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर सुबह से धरने पर बैठे दिल्ली पुलिस कर्मियों ने अपना प्रदर्शन ख़त्म कर दिया है। यह जानकारी दिल्ली पुलिस के संयुक्त उपायुक्त देवेश श्रीवास्तव ने दी। श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस कर्मियों की सभी मांगों को मान लिया गया है। हालांकि PHQ से हटकर दिल्ली पुलिस कर्मी अब इंडिया गेट पहुंच गए हैं। इसी के साथ करीब 12 घंटों से बंद पड़े आईटीओ से लक्ष्मी नगर जाने वाले रूट को यातायात के लिए फिर से शुरू कर दिया गया है।
उधर दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वादा किया कि पुलिस बल के किसी भी सदस्य के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि उपराज्यपाल बैजल के पास ही दिल्ली पुलिस का प्रत्यक्ष नियंत्रण है। राज निवास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि घायल अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जाए।
करीब 11 घंटे चला पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन:
दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवानों ने मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे से से ही शनिवार और सोमवार को तीस हजारी और साकेत कोर्ट में अपने सहयोगियों पर हुए हमले के खिलाफ एक अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन ने उस समय एक एक नया मोड़ ले लिया, जब हरियाणा पुलिस एसोसिएशन ने भी आंदोलनकारी दिल्ली पुलिसकर्मियों को अपना समर्थन दे दिया।
इस वजह से हुआ प्रदर्शन:
पुलिसकर्मियों का मंगलवार का अप्रत्याशित प्रदर्शन उनके सहयोगियों पर हुए दो हमलों के कारण हुआ। सोमवार को साकेत जिला अदालत के बाहर एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी गयी थी। शनिवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और वकील के बीच पार्किंग विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच भयंकर झड़प हुई थी जिसमें कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी और कई वकील घायल हो गये थे।