नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस नरसिंहानंद सरस्वती को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया, पुलिस ने कुछ दिन पहले धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए नरसिंहानंद के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी.
विधायक अमानतुल्ला खान की एक शिकायत पर तीन अप्रैल को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, अमानतुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर कहा था कि उन्होंने नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत की है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने कहा हमने नरसिंहानंद को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में धार्मिक नेता एक धर्म के खिलाफ कथित तौर पर निन्दात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते दिखे थे.
उक्त वीडियो कथित तौर पर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान बनाया गया था, पुलिस ने कहा कि उसने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा प्रेस क्लब में हुए एक सम्मेलन का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए, संसद मार्ग पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।
साथ ही एक वीडियो और एक ट्वीट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने नरसिंहानंद को धमकी देने के आरोप में अमानतुल्ला के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमानतुल्ला से अपने खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में जांच में शामिल होने को कहा है, पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करना औऱ उस टिप्पणी के विरोध मे एक जाति विशेष की लेकर् टिप्पणी करना दो अहम लोगो के लिए परेशानी का शबब बन गया है.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
बता दे की यति नरसिंहानंद को दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है और उन्हें जल्द से जल्द पूछताछ में शामिल होने के लिए यह समन भेजा गया है, यति ने पैगम्बर साहब के बारे में की थी विवादित टिप्पणी प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान की थी यह टिप्पणी, जिसके बाद दिल्ली के संसद मार्ग थाने में दर्ज हुई थी.
कुछ दिन पहले नरसिंहानंद के खिलाफ़ FIR दर्ज। बता दे की बीते 3 अप्रैल को वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने धारा 153-A और 295-A के तहत संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।