नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली जल बोर्ड ने लगातार काम कर के आईआईटी- दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क घंसने से टूटी पानी की पाइपलाइन को आधी रात से पहले ही बहाल कर दिया। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं डीजेबी अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी ने संयुक्त प्रयासों से रिकॉर्ड समय में क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कार्य भी पूरा कर लिया। डीजेबी का कहना है कि अधिकारियों ने लगातार काम कर आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे पानी की लाइन में रिसाव को ठीक किया। पाइप लाइन फटने से कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होने की संभावना थी, लेकिन डीजेबी की सक्रियता के चलते कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हुई।
दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में बीते शनिवार को आईआईटी- दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंस गई थी, जिसको दिल्ली जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी द्वारा आधी रात से पहले दुरुस्त कर दिया गया। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारीयों ने लगातार काम करके, आईआईटी-फ्लाईओवर के नीचे पानी की लाइन के रिसाव को ठीक किया, जिसके बाद रिकॉर्ड समय में पीडब्ल्यूडी ने उस सड़क को फिर से बना दिया। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रेस नोट जारी कर लोगों को सूचित किया था कि पाइप लाइन फटने से बेगमपुर, बेर सराय, जिया सराय, महरौली, ग्रीन पार्क, हौज़ खास और आस-पास के इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड की सक्रियता के कारण पानी की सप्लाई बिल्कुल भी बाधित नहीं हुई और सुचारू रूप से चलती रही। इस पर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड और पीडब्ल्यूडी के संयुक्त प्रयासों ने रिकॉर्ड समय में क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण पूरा किया है।
सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा, “हमारे दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के अथक प्रयासों ने आईआईटी- फ्लाईओवर के नीचे कल आधी रात से पहले टूटी हुई पानी की पाइप लाइन को बहाल कर दिया है। इसके बाद, हमारे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने लगातार काम किया और रिकॉर्ड समय में आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे धंसी सड़क की मरम्मत की।”
दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि लगातार काम करने के बाद, आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे पानी की लाइन के रिसाव को ठीक किया गया है। एक अपस्ट्रीम मैनहोल को प्लग किया जा रहा है और पीडब्ल्यूडी ने सड़क का निर्माण किया है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों ने बताया कि भारी यातायात और उससे उत्पन्न कंपन के कारण पानी के पाइप के जोड़ों से रिसाव हुआ था, जिसके कारण सड़क धंसी थी। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत का काम लगभग 8 घंटों तक चला और शनिवार रात 12 तक समाप्त हो गया। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इससे दिल्ली का कोई भी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ, क्योंकि पानी की सप्लाई को अगले जल आपूर्ति के समय से पहले ही बहाल कर दिया गया था।