राजधानी नई दिल्ली में ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ गया है। दिल्ली सरकार ने शहर में ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार द्वारा जारी किए गए नए रेट्स के अनुसार, दिल्ली में अब ऑटो मीटर 25 रुपये की बजाय 30 रुपये से शुरू होंगे और फिर इसके बाद 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर हर किलोमीटर का 11 रुपये चार्ज देना होगा।
रात के 25 प्रतिशत चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वेटिंग चार्ज, जो वर्तमान में 30 रुपये है, 15 मिनट के ठहरने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा और अतिरिक्त सामान शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है।
केजरीवाल सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही बढ़े हुए किराए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। ये बढ़े हुए किराए तभी ही निर्धारित कर दिए गए थे। उस दौरान सरकार ने कहा था कि ऑटो के किराए में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए 9 साल पहले 2013 में बढ़ोतरी हुई थी। 2020 में सीएनजी का किराया 47 रुपये था, जो अब दोगुना से अधिक हो गया है।
दिल्ली सरकार द्वार किराया बढ़ाने के फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी।