नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की गुरुवार रात तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। इलाज के बाद ईडी की टीम उन्हें आधी रात को ही अस्पताल से बाहर लाई और उन्हें दिल्ली के तुगलक रोड थाने में लेकर गई। जहां डी के शिवकुमार को रातभर रखा गया।
डीके शिवकुमार को ईडी आज अदालत में पेश करेगी। माना जा रहा है कि ईडी उनकी हिरासत अवधि को बढ़ाने की मांग कर सकती है। बता दें कि डीके शिवकुमार पिछले नौ दिनों से ईडी की हिरासत में हैं।
डॉक्टरों के ओके कहने के बाद ईडी की टीम लगभग आधी रात को डीके शिवकुमार को अस्पताल से दिल्ली के तुगलक रोड थाने में लेकर गई, डीके शिवकुमार को रातभर यहीं रखा गया, ईडी आज डीके शिवकुमार को कोर्ट में पेश करेगी।
मालूम हो कि मंनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की 23 वर्षीय बेटी ऐश्वर्या से भी गुरुवार को पूछताछ हुई है, एजेंसी ने मंगलवार को बेंगलुरु में रहने वाली ऐश्वर्या को मंगलवार को जांच एजेंसी ने तलब किया था।
आपको बता दें कि महज 23 वर्ष की आयु में डीके शिवकुमार को कांग्रेस ने सतानपुर विधानसभा सीट से एचडी देवगौड़ा के खिलाफ मैदान में उतारा था, हालांकि वह चुनाव हार गए थे। 1989 में उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।
पिछले साल ईडी ने डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। उनके खिलाफ 2017 में आयकर विभाग ने जांच की थी और उनके पास से नई दिल्ली के ठिकानों पर 8.83 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे, जिसका उनके पास अकाउंट नहीं था। पिछले वर्ष ईडी ने सितंबर माह में शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।