नई दिल्ली: अभी दिवाली आने में वक्त है लेकिन इससे पहले ही राष्ट्रीय राजधानी की आबो-हवा काफी खराब हो गई है, जिसने लोगों को परेशानी में डाल दिया है, इसकी रोकथाम के लिए आज से दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) प्रभावी हो जाएगा, जो कि 15 मार्च तक लागू रहेगा। इस प्लान में चार अलग-अलग चरणों में वायु प्रदूषण से निपटने के प्रावधान हैं। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में जहां डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी, वहीं होटल, रेस्तरां एवं ढाबों में कोयला व लकड़ी नहीं जलाई जा सकेगी।
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पूर्वी भारत की बात करें तो ओडिशा के भी कुछ शहरों में अच्छी बारिश होने के आसार है, जबकि कोलकाता, मिदनापुर सहित पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर भारत कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है, जबकि असम, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। बिहार और झारखंड के अधिकतर जिलों में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा।
इस रोकने के लिए हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रशर पर धूल न उड़े इसके उपाय करने होंगे, वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब होने से बचाने के लिए इस बार पानी के छिड़काव के साथ ही मैकेनाइज स्वी¨पग जैसे उपाय भी पहले से ही किए जाएंगे।
दिल्ली में आज भी वायु की गुणवत्ता खराब रह सकती है, यह लगातार 6वां दिन होगा जब हवा में प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ बना रहेगा, स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में पिछले दो दिनों में प्रदूषण काफी बढ़ गया है।