नई दिल्ली। प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों 2 विकेट से मैच हारकर सनराइर्ज हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) की टीम का आईपीएल 2019 (IPL 2019) का सफर भी यहीं पर समाप्त हो गया है। अब दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मैच के विजेता को 12 मई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ फाइनल मैच खेलने का टिकट मिल जाएगा।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। जिसके जवाब में सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन बनाए थे। दिल्ली ने ये लक्ष्य अंतिम ओवर में 1 गेंद रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कैपिटल्स कीज ओर से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) (56 रन, 38 गेंद) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (49 रन, 21 गेंद) ने बेहतरीन पारियां खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर सका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मगर आठवें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (17) के रूप में पहली झटका लगा। दीपक हुड्डा की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार स्टंपिंग की। पहले विकेट के लिए शॉ और धवन के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 10.2 ओवर में खलील अहमद ने दिल्ली को कप्तान श्रेयस अय्यर (8) के रूप में दिल्ली को दूसरा झटका दिया। खलील ने अय्यर विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद की ओर से एक बार फिर खलील अहमद और राशिद खान (Rashid Khan) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इन्होंने कम रन देने के अलावा दो-दो विकेट भी लिए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी दो विकेट मिले लेकिन वे महंगे साबित हुए।
इससे पहले हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मार्टिन गुप्टिल (36), मनीष पांडे (30), केन विलियमसन (28), विजय शंकर (25) और मोहम्मद नबी (20) की पारियों के बदौलत 162 रनों का स्कोर बनाया था। इनमें से गुप्टिल और शंकर को छोड़कर कोई बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका। सनराइजर्स की ओर से डेथ ओवर में ज्यादा रन नहीं बन सके और ना ही उसके निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज कोई रन बना सके। इस वजह से यह टीम 15-20 रन कम बना सकी। दिल्ली की ओर से कीमो पॉल और ईशांत शर्मा को क्रमशः 3 व 2 विकेट मिले।