नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद केजरीवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वित्त मंत्री से मुलाकात हुई है और उन्होंने हमारे सहयोग का आश्वासन दिया है। हमने दिल्ली की सुधार के मुद्दों पर चर्चा की, दिल्ली में केंद्र से नगरपालिका निकायों को अनुदान और 3000 करोड़ रुपये के IGST को वापस करने की मांग की है।
वहीं मीडिया के एक सवाल के जवाब में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि कानूनी रूप से दिल्ली सरकार को दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी के संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता नहीं है। दिल्ली मेट्रो और दिल्ली सरकार दोनों इस प्रस्ताव पर काम करने के लिए तैयार हैं। दिल्ली सीएम होने के नाते, मैं दिल्ली की महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि हम दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त मेट्रो की सवारी लागू करेंगे।
सीतारमण से मुलाकात को लेकर केजरीवाल बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री से उन्होंने दिल्ली का बजट बढ़ाने की मांग की है, जो 2003 से नहीं बढ़ाया गया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने एमसीडी फंड देने की भी मांग की, जो अन्य राज्यों को मिलता है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं को मुफ्त में यात्रा के फैसले को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है। यहां तक की लोकसभा में भी यह मुद्दा उठाया गया। जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मेट्रो रेल सेवा में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के संबंध में दिल्ली सरकार ने कोई प्रस्ताव उसके पास नहीं भेजा है। आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के संबंध में जानकारी चाही थी।