नई दिल्ली। शिखर धवन की धमाकेदार पारी की बदाैलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ दिल्ली ने 7 मैचों में 4 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में चाैथा स्थान हासिल कर लिया। वहीं कोलकाता को लगातार दूसरी हार मिली। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 7 विकेट से हराया था। कोलकाता की यह 7 मैचों में तीसरी हार रही। शिखर धवन ने 63 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 11 चाैके व 2 छक्के रहे। इनके अलावा ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। पृथ्वी शाॅ ने 14, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 6 रन बनाए।
इससे पहले कोलकाता ने शुभमन गिल के अर्धशतक की बदाैलत दिल्ली कैपिटल्स के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा। गिल ने 39 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। इनके अलावा आंद्रे रसेल ने फिर 21 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। क्रिस मोरिस, कागिसो रबाडा, किमो पाॅल ने 2-2 विकेट लिए। इशांत शर्मा को 1 विकेट मिला।
दिल्ली ने टाॅस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता दिया। ओपनर डेनली पहली ही गेंद पर आउट हो गए। दिल्ली को यह सफलता इशांत शर्मा ने पहले ओवर की पहली गेंद पर दिलाई। इसके बाद शुभमन गिल व रोबिन उथप्पा में जम रही बड़ी साझेदारी को कागिसो रबाडा ने उथप्पा को तोड़ा। उथप्पा 28 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए 8.4 ओवर 63 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद तीसरा विकेट नीतिश राणा के रूप में गिरा जो 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल चाैथे विकेट के रूप में किमो पाॅल का शिकार बने। दिनेश कार्तिक 2, कार्लोस ब्रैथवेट 6 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसी है प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, राहुल तेवतिया, केमो पॉल, कगीस रबाडा, इशांत शर्मा
कोलकाता- जो डेनली, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा