नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बहुचर्चित फिल्म ‘छपाक’ सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है और उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिल्म की रिलीज के ठीक पहले दीपिका और उनकी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल देखने को मिला था, क्योंकि बॉलीवुड अभिनेत्री का जेएनयू कैंपस जाना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और इस वजह से उन्होंने दीपिका के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी, कुछ लोगों ने तो दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ को बॉयकाट करने की भी बात कही थी।
दीपिका पादुकोण के समर्थन में शिवसेना आ गई है। पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि देश में इस तरह से ‘तालिबानी’ मानसिकता नहीं चल सकती है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक सजंय राउत का कहना है कि इस तरह से दीपिका पादुकोण या उनकी फिल्म का बॉयकाट करना गलत है।
फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई है। छपाक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन 4.77 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को इसका कलेक्शन 35-40 प्रतिशत बढ़ते हुए 6.90 करोड़ रुपये हो गया। दो दिनों में छपाक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.67 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से फैंस में इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वह घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिलीं और विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। हालांकि, दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। लेकिन इसके बाद बीजेपी समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियों और कई लोगों ने उन्हें ‘वामपंथियों का समर्थन करने वाली’ करार दिया तो कुछ का कहना था कि वह ‘छपाक’ का प्रचार करने गईं थीं। कुछ लोगों ने उनकी फिल्म और उनका बहिष्कार करने की भी मांग की।