कलर्स टीवी पर आने वाले विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ हाल ही में अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ अजमेर शरीफ के दर्शन के लिए पहुंची थी। इस दौरान दीपिका और शोएब की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है। जिसमें वह शोएब और उनके परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इन फोटोस में देखा जा सकता है कि शोएब इब्राहिम सिंपल डेनिम और शर्ट में नजर आ रहे थे। शोएब ने दरगाह जाने के लिए खासतौर से सिर पर साफा बांधा हुआ था। वहीं दीपिका व्हाइट कलर के सूट संग ब्लू कलर का दुप्पटा लिया हुआ था।

इस दौरान वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। गौरतलब है कि दीपिका ने बिग बॉस के घर में ही यह बात एक कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान कही थी कि शो खत्म होने के बाद वो जल्द से जल्द अजमेर शरीफ मत्था टेकने जाएंगी। दीपिका ने अपने वादे के मुताबिक सोमवार को दरगाह पहुंचीं।
दीपिका ने अजमेर की दरगाह जाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने लिखा, धन्यवाद आपने हमें जो कुछ भी दिया। दीपिका के पति शोएब ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इरादे रोज बनते हैं और बनकर टूट जाते हैं। वही अजमेर आते हैं जिन्हें ख्वाजा साहब बुलाते हैं।

आपको बता दें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी शो ससुराल सिमर का शो के बाद घर-घर में पहचान बनाई थी। इस शो के बाद दीपिका बिग बॉस 12 में शामिल हुईं और विजेता बनकर बाहर आईं। बिग बॉस 12 के घर में दीपिका और श्रीसंत की भाई-बहन की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार दिया। गौरतलब है कि दीपिका कक्क्ड़ और शोएब इब्राहिम ने बिग बॉस 12 में हिस्सा लेने से पहले शादी की थी। दीपिका ने शोएब के साथ शादी करने से पहले इस्लाम कबूल किया था। जिसके चलते दीपिका को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। शोएब और दीपिका टीवी सीरियल “ससुराल सिमर का” की शूटिंग के दौरान नजदीक आये थे।