पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा समितियों के लिए 25-25 हजार रुपये की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बिजली बिल में 25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान भी किया है।
सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा से पहले नेताजी इनडोर स्टेडियम में पूजा समिति के साथ प्रशासनिक बैठक में यह ऐलान किया। उन्होंने हर एक दुर्गा पूजा समिति को 25 हजार रुपये तथा समितियों के बिजली बिल में 25 प्रतिशत कटौती का ऐलान किया। बता दें कि इस वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह में दुर्गा पूजा का आयोजन होना है।
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का अपना महत्व है। अक्टूबर में होने वाली यह पूजा राज्य में सांस्कृतिक स्थान रखती है। इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी बीजेपी लोगों को लुभाने के प्रयास में लगी हुई है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा का केंद्र रहा है। नवरात्रि में पूरे राज्य भर में दुर्गा पंडाल स्थापित किए जाते हैं। यहां तक देश विदेश से लोग वहां दुर्गा पूजा और पंडाल देखने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में ममता सरकार की ओर से दुर्गा पूजा समितियों के लिए बड़ी राहत बताया जा रहा है। हालांकि इससे पहले दुर्गा पूजा को लेकर ममता बनर्जी कई बार विवादों में भी आ चुकी है। विरोधी उन पर तरह तरह के आरोप लगाते रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी के प्रभाव से दुर्गा पूजा को मुक्त रखने के मकसद से कोलकाता में कालीघाट स्थित संघश्री दुर्गोत्सव कमेटी ने अपने पूजा थीम के साथ ही थीम मेकर को भी किनारे कर दिया। प्रदेश बीजेपी महासचिव सायंतन बसु को पूजा समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद चर्चा तेज थी कि ममता बनर्जी के इलाके में होने वाली इस पूजा का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।