नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश रंग लाती दिख रही है। तीनों पार्टियों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर लगभग सहमति बन गई है। इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कर दिया कि, महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस कुछ भी अकेले तय नहीं करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि, 17 नवंबर को शरद पवार और कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी मुलाकात होगी।
उन्होंने कहा कि बैठक में आगे की रणनीति क्या होगी यह तय किया जाएगा। मिलने का मकसद यही है कि इस समस्या को कैसे सोल्व किया जाएगा, यह तय किया जाएगा। यह मुलाकात सरकार बनाने को लेकर बहुत ही अहम होगी। बैठक के बाद ही अगला कदम क्या होगा, यह निर्णय लिया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक बार दोनों नेता बैठेंगे और निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद ही राजनीति रणनीति बनाई जाएगी। इसको ही लागू और पालन किया जाएगा।