नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से एक छात्र ने उनके शैक्षिक स्तर पर सवाल किया तो उन्होंने उसे ‘उसके देश’ भेज देने की बात कही दी। छात्र मुस्तफिजुर रहमान का कहना है कि मुस्लिम होने की वजह से उसके लिए केंद्रीय मंत्री ने उसके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। शुक्रवार को छात्र ने कहा कि बीजेपी सांसद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
रहमान ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रियो को इस मामले में उनसे बिना किसी शर्त सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए सुप्रियो ने कहा, रहमान जैसे लोग बार बार अप’राध करते हैं और उन्हें ऐसे मूर्खों से कोई माफी मांगने की जरूरत नहीं है। सुप्रियो ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी छात्र के धर्म को लेकर नहीं थी।
मामला 26 दिसंबर को सामने आया जब सुप्रियो ने सीएए का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने यादवपुर विश्वविद्यालय की उस छात्रा की आलोचना की, जिसने 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करते समय विवादित कानून का पहला पन्ना फाड़ दिया था।
रहमान ने सुप्रियो की पोस्ट पर टिप्पणी की, “बाबुल-दा (दादा) आप कैसे पढ़े-लिखे लोग हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आपके वरिष्ठ (प्रदेश अध्यक्ष) दिलीप घोष गाय के दूध में सोना ढूंढते हैं।’’ इस पर सुप्रियो ने जवाब दिया, “मुजफ्फर रहमान पहले तुम्हें तुम्हारे देश भेज दूं, फिर तुम्हारे सवाल का जवाब पोस्टकार्ड से दूंगा।”
वीरभूम जिले के इलमबाजार के एक कॉलेज में रसायनशास्त्र के अंतिम वर्ष के छात्र रहमान ने कहा, ”मेरे पास मेरी भारतीय और बंगाली पहचान से जुड़े पर्याप्त प्रमाण हैं। आप नहीं जानते कि बंगालियों का सम्मान कैसे करें, फिर भी आप राज्य से सांसद हैं ….. क्या आप नियमित रूप से गोमूत्र पीते हैं?