तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के करीब एक हफ्ते बाद बचावकर्मियों का लगातार राहत कार्य जारी है। हादसे में अब तक 28,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ठंड के मौसम के बावजूद हजारों बचावकर्मी मलबों को छान रहे हैं। लाखों लोग सहायता का इंतजार कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी अनादोलु ने कहा कि सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद लूटपाट की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं। इस मामले में जांच के तहत आठ अलग-अलग प्रांतों में संदिग्धों को पकड़ा गया है। बताया कि 42 संदिग्धों को दक्षिणी हटे प्रांत में लूटपाट के लिए पकड़ा गया था, जबकि छह को टेलीफोन द्वारा गजियांटेप में एक पीड़ित को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एनडीटीवी के मुताबिक बचावकर्मियों ने सात महीने के बच्चे और लड़की को रविवार को मलबे से निकाला। करीब 128 घंटे बाद 7 महीने की बच्चे को मलबे से सुरक्षित निकाला गया। ठंड के मौसम के बावजूद हजारों बचावकर्मी इलाकों को छान रहे हैं।
टेलीविजन नेटवर्क ‘हैबरटर्क’ ने बताया कि सीरिया की सीमा से सटे गाजियांटेप प्रांत में नुरदागी शहर की एक इमारत के मलबे से एक परिवार के पांच लोगों को बचाया गया। इस्लाहिये कस्बे के मलबे से एक व्यक्ति और उसकी तीन वर्षीय बेटी को बाहर निकाला गया।