अफगानिस्तान के राजधानी काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर हमला हुआ है। यह हमला दूतावास के पाक प्रमुख उबैद रहमान निजमानी को जान से मारने की कोशिश के तहत किया गया है। राजदूत को बचाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को गोली लगी है। उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के पास हुए हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने हमले को लेकर सख्त निंदा की है। साथ ही बताया है कि, दूतावास के पास हुए आत्मघाती हमले पाकिस्तानी राजदूत निजामनी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को इस हमले की तुरंत गहन जांच करने की मांग रखी है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी दूतावास पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं पाकिस्तानी मिशन के प्रमुख पर काबुल में कायराना हमले की निंदा करता हूं। मैं उनकी जान बचाने के लिए गोली खाने वाले बहादुर सुरक्षा गार्ड को सलाम करता हूं। सुरक्षा गार्ड के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना है।
बता दें कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। पिछले कुछ समय से दोनों देश के बीच तनातनी जैसा माहौल है। सीमा विवाद के चलते पाकिस्तानी सेनी और तालिबानी सेना कई बार उलझ चुके हैं। पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर भी कार्रवाई की थी।