नई दिल्ली : पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि हमें मिटाने की ताकत सिर्फ अल्लाह के हाथ में है और फिर यहां की आवाम में है, उन्होंने ये बातें कश्मीर में संपन्न हुए डीडीसी चुनाव के नतीजों के बाद कही हैं.
उमर ने कहा कि जो भी साजिशे रचें आप कभी भी हमें मिटाने में कामयाब नहीं होंगे, हमें मिटाने की ताकत सिर्फ अल्लाह के हाथ में है और फिर यहां की आवाम के हाथ में है, करिए अपना प्रोपेगेंडा बताइए दुनिया को अपना झूठ, कभी न कभी तो आपका झूठ, झूठ ही साबित होगा.
ये भी पढ़ें : बंगाल के बारे में गृह मंत्री के दावे आंकड़ों से उलट, अब वो मुझे दें ‘ढोकला पार्टी’ : सीएम ममता
उमर ने ने कहा कि कुछ जगहों पर जहां हम जीतने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम वहां सीट नहीं निकाल पाए, इस चुनाव में बीजेपी की हालत खराब हुई है इसलिए मुझे नहीं लगता वो अब जल्दीबाजी में विधानसभा का चुनाव कराएंगे.
बता दें कि डीडीसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बीजेपी को मिली इस जीत पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि DDC चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई, लोगों की आशा की जीत हुई और पीएम मोदी ने जो कश्मीर के लिए सोचा ये उसकी जीत है.
इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है, बीजेपी को 75 सीटें मिली, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट,PDP को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली हैं.
ये भी पढ़ें : Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना का टीका
उन्होंने कहा कि जो बार-बार गुपकार एलायंस की जीत बताई जा रही है, वो एलायंस इसलिए बनी क्योंकि वे जानते थे कि वो बीजेपी से अकेले नहीं लड़ सकते थे.
बीजेपी को 4,87,364 वोट मिले हैं, NC को 2,82,514, PDP को 57,789 और कांग्रेस 1,39,382 मिले हैं इन तीनों का वोट मिला दीजिए तो BJP का वोट इनसे अधिक है.