दुनिया से कोरोना महामारी की खात्मा होता नहीं दिख रहा है। हर महीने दुनिया के किसी न किसी हिस्से में यह बिकराल रुप लेती दिख रही है। भारत में कोरोना एक बार फिर पांव पसारना शुरु कर दिया है। देश में एक दिन में कोरोना विषाणु संक्रमण के 13,216 मामले दर्वज किए गए हैं।113 दिन में यह पहली बार है, जब देश में संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में चौबीस घंटे में संक्रमण से 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 5,24,840 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 68,108 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.16 फीसद है। वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.63 फीसद तो कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 फीसद है।
यह भी पढें- Agneepath Protest को लेकर बीजेपी ने नीतीश को दे डाली चेतावनी
देश में चौबीस घंटे में संक्रमण से जिन 23 लोगों की मौत हुई है, उनमें केरल के 13, महाराष्ट्र के तीन, कर्नाटक के दो और दिल्ली, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं। देश में कोरोना से अब तक 5,24,840 लोगों की जान चुकी है, जिनमें से 1,47,883 की मौत महाराष्ट्र, 69,866 की केरल, 40,112 की कर्नाटक, 38,026 की तमिलनाडु, 26,226 की दिल्ली, 23,526 की उत्तर प्रदेश और 21,207 मरीजों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है।
यह भी पढें- अग्निपथ’ के खिलाफ जारी है प्रदर्शन, बिहार में BJP नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा
राजधानी दिल्ली में शनिवार को 1,534 कोरोना के नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.71 फीसद दर्ज की गई। चौबीस घंटे की तुलना में शनिवार को नए मामले और संक्रमण दर में थोड़ी कमी दर्ज हुई, लेकिन तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। शनिवार को करीब 20 हजार लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1,300 से अधिक दर्ज की गई है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,797 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 8.18 फीसद रही थी।