नई दिल्ली : भीषण चक्रवाती तूफान यास के कारण बुधवार को हुयी बारिश के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राहत एवं बचाव अभियान को तेज कर दिया है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
एडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि बल की कुल 133 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार में तैनात की गयी हैं जो अब तक चक्रवात को लेकर तैयार की गयी टीमों की सर्वाधिक संख्या है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी टीमें राज्य और जिला प्रशासन के समन्वय से चक्रवात के बाद लगातार राहत एवं बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा, “चक्रवात के कारण बारिश होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। ओडिशा में भारी बारिश के कारण घर ढहने से एक शिशु सहित परिवार के तीन अन्य सदस्य फंस गए, जिन्हें एनडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला।”
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में फंसे सैकड़ों लोगों को भी बचाया गया, जबकि तीन लोगों को भी डूबने से बचाया गया। एनडीआरएफ ने दोनों राज्यों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने लोगों से स्थिति सामान होने तक आवागम करने से गुरेज करने तथा अपने घर लौटते समय एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि चक्रवात के कारण काफी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए।
एडीआरएफ की टीमें उन्हें सड़कों से हटा रही है तथा संचार व्यवस्था को बहाल कर रही है। बचावकर्मी प्रभावित इलाकों में सामान्य स्थिति करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।