लखनऊ (यूपी): अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं, अखिलेश ने एक खुले खत में विभिन्न मुद्दों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने मौजूदा दौर को ‘आधी आमदनी, दोगुनी महंगाई’ बताया, उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ मुश्किलें ही लाई है।
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने खत में लिखा, ‘गरीब और पिछड़ों के अलावा हुनरमंद और गैरहुनरमंद कामगार, बेरोजगार युवा, इकोनॉमी की गिरती स्थिति के कारण नौकरी गंवाने वाले लोग, बिजनेसमैन, उद्योगपति और किसान भी मौजूदा ‘आधी आमदनी, दोगुनी महंगाई’ के दौर से गुजर रहे हैं।
जब से मौजूदा सरकार आई है, वह सिर्फ मुश्किलें और परेशानियां ही लाई है,’ बुधवार को यह खत गणतंत्र दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने ट्विटर पर शेयर किया।