लखनऊ: देश में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है। कठुआ, सूरत, दिल्ली, रोहतक के बाद अब उत्तर प्रदेश के एटा में भी 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है। पिछले 10 दिन के अंदर मासूम बच्चियों के साथ रेप की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं।
सामने आ रही इस वारदातों से जनता गुस्से में है| कई लोग बलात्कार दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करने लगे हैं। आरोपी बच्ची को एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और दरिंदगी की| जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 1।30 बजे की है| इस दौरान घर सभी लोग शादी की रस्मों में व्यस्त थे और तेज संगीत भी बज रहा था|
सोनू ने इसी का फायदा उठाया और बच्ची को अपने साथ ले गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्ची शनिवार को खेराना गांव में एक सामुदायिक कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी 48 वर्षीय व्यक्ति उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया और रेप किया। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार की ओर से कल दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।