केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के राज में भारत के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की नींव अपने जड़ों से हिल चुकी है। इस वक़्त भारतीय मीडिया मोदी सरकार की गोद में खेल रहा है। इस कड़ी में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार की तानाशाही पर हमला बोला है। अपने फेसबुक अकाउंट पर कन्हैया कुमार ने ये आर्टिकल शेयर किया है।
जब लोग टीवी की अदालत और असली अदालत में फ़र्क़ करना भूल जाते हैं तो लोकतंत्र ख़!तरे में पड़ जाता है। ऐसा करना कितना ख़!तरनाक़ हो सकता है इसका उदाहरण रवांडा रेडियो जैसे मामलों में दिख चुका है। इस चैनल का इस्तेमाल एक समुदाय का क!त्लेआम करने के लिए लोगों को उकसाने के लिए किया गया था।
आज जब चैनलों पर फ़र्ज़ी वीडियो चलाकर बेकसूरों की ज़िंदगी को ख़!तरे में डाला जा रहा है, एक्टिविस्टों को बदनाम किया जा रहा है और एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है तब मीडिया की ज़िम्मेदारी तय करने का काम बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। लोग भूल जाते हैं कि टीवी स्टूडियो वाली अदालत में जज से लेकर गवाह तक सभी नकली ही होते हैं।

गोदी मीडिया
मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि वे मेरे ख़िलाफ़ दर्ज की जाने वाली चार्जशीट के मामले को जनता से जुड़े अहम मसलों को दबाने के काम में इस्तेमाल नहीं होने दें। यह सवाल नहीं दबना चाहिए कि हमारे देश में पिछले साल 12,000 किसानों को आ!त्महत्या क्यों करनी पड़ी।

यह सवाल भी बार-बार पूछा जाना चाहिए कि जिस नोटबंदी के कारण एक करोड़ से ज़्यादा लोग बेरोज़गार हुए उसकी सफलता का ढिंढोरा पीटने की बेशर्मी सरकार कहाँ से लाती है। सवाल तो यह भी है कि साढ़े चार साल में अपने देश के कर्ज़ में 49% की बढ़ोतरी करने वाले मोदी जी को विकास पुरुष कैसे कहा जा सकता है। ऐसे तमाम सवालों के दब जाने पर लोकतंत्र का ज़िं!दा रहना भी संभव नहीं रह पाएगा।