नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के नए मामले फिर से लगातार बढ़ने लगे हैं, पिछले करीब डेढ़ महीने में संक्रमण की दर में बढोतरी देखी जा रही है, दोबारा हो रही इस बढोतरी पर सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
नीति आयोग के सदस्य और खुद पेशे से चिकित्सक डॉ वी के पॉल ने लोगों को आने वाले सम्भावित ख़तरे से आगाह किया है, कोविड-19 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए डॉ पॉल ने कहा कि कोविड-19 के हालात बद से बदतर हालत में बदलते जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये बेहद चिंता का विषय है.
डॉ पॉल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए पहले की तरह ऐहतियात बरतने की ज़रूरत है, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो हालात और ख़राब हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
डॉ पॉल ने साफ साफ कहा कि अभी कोविड-19 के मामले भले ही कुछ ही राज्यों में बढ़ रहे हैं, लेकिन ऐहतियात नहीं बरता गया तो ख़तरा पूरे देश के लिए हो सकता है.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश के जिन 10 ज़िलों में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं उनमें पुणे, मुम्बई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नांदेड़, दिल्ली, बंगलुरू शहरी और अहमदनगर शामिल हैं, इनमें सबसे ज़्यादा 8 ज़िले महाराष्ट्र से हैं.