नई दिल्ली : देश में कोविड-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है, देश में पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 की रफ्तार धीमी हुई है, नए मामलों में कमी आने के साथ कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या एक्टिव कोविड-19 मामलों से करीब 30 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें : मोटा भाई की नजर अब बंगाल पर, ममता को अपने खेमे को बचाए रखने की चुनौती
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते कुछ हफ्तों में कोविड-19 के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही है.
देश में अब भी कोविड-19 के 3 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की दर में वृद्धि हुई है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 25,153 नए केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी को शिवानंद तिवारी की सलाह- पुत्र मोह त्याग, लोकतंत्र बचाने को बढ़ाएं कदम
देश में अब तक कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या- 10,004,599
देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा – 1,45,136
देश में अब तक ठीक हुए कोविड-19 मरीजों की संख्या – 95,50,712
देश में अब कुल कोविड-19 एक्टिव मामलों की संख्या – 3,08,751
कोविड-19 की चपेट से ठीक होने वाले मरीजों की दर 95 प्रतिशत से अधिक है, देश उन देशों में शामिल है जहां कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर सर्वाधिक है.
देश में प्रतिदिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या से अधिक सामने आ रही है, जिससे एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है, जबकि ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.