नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 97 लाख 96 हजार 770 हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 हजार 398 नए मरीज मिले, बीते दिन 37 हजार 528 मरीज ठीक हुए, 414 मरीजों की मौत हो गई.
अब तक 92 लाख 90 हजार 834 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें : लेख : ‘यूसुफ खान’ कैसे बने ‘ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ : आग़ा ख़ुर्शीद ख़ान
अब 3 लाख 63 हजार 749 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं, कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 1 लाख 42 हजार 186 संक्रमितों की जान जा चुकी है.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है
रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है, मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है
दिल्ली में गुरुवार को 1575 नए मरीज मिले, 3307 लोग ठीक हुए और 61 की मौत हो गई, अब तक 6 लाख 1 हजार 150 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें : ‘तैमूर’ के नाम पर हुआ था बवाल, दूसरे बच्चे का क्या नाम रखेंगे सैफ-करीना?
इनमें 18 हजार 753 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 72 हजार 523 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9874 हो गई है.
गुजरात में 24 घंटे के अंदर 1470 नए मरीज मिले, 1465 लोग ठीक हुए और 12 की मौत हो गई, अब तक 2 लाख 24 हजार 81 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
इनमें 13 हजार 720 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 6 हजार 226 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4135 हो गई है.
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3824 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, 5008 लोग ठीक हुए और 70 की मौत हो गई, अब तक 18 लाख 68 हजार 172 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
इनमें 71 हजार 910 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 17 लाख 47 हजार 199 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 972 हो गई है.
राजस्थान में गुरुवार को 1592 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए, 2339 लोग ठीक हुए और 15 की मौत हो गई, संक्रमण की चपेट में अब तक 2 लाख 87 हजार 219 लोग आ चुके हैं.
इनमें 19 हजार 30 मरीजों का इलाज चल रहा है, 2 लाख 65 हजार 689 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2500 हो गई है.