नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप थम नहीं रहा है, बुधवार को यहां कोविड-19 के 2,463 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 3,42 प्रतिशत रही.
वहीं इस दौरान पचास और लोगों की इससे मौत हो गई, इसके बाद अब यहां कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,813 हो गई है.
ये भी पढ़ें : कोहली स्वेपसन के आगे नहीं बना पाए थे रन, गेंदबाज ने खुद बताई अपनी कामयाबी की वजह
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की दर पिछले गुरुवार को 4,96 प्रतिशत, शुक्रवार को 4,78 प्रतिशत, शनिवार को 4,2 प्रतिशत.
रविवार को कोविड-19 संक्रमण 3,68 प्रतिशत और सोमवार को 3,15 प्रतिशत थी, हालांकि मंगलवार को यह दर बढ़कर 4,23 प्रतिशत हो गई थी.
ये भी पढ़ें : कोहली ने माना DRS लेने में देरी बड़ी गलती, बोले- ‘बड़े मैचों में पड़ सकता है महंगा’
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण की मंगलवार को 32,976 आरटी-पीसीआर समेत 72,079 जांच की गई.
उपचाराधीन रोगियों की संख्या मंगलवार को 22,310 थी, जो बुधवार को घटकर 20,546 रह गई, बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है.