नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान ढ़ाई लाख से कम नये मामले सामने आये हैं और 3,741 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 88.30 फीसदी हो गई। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 16 लाख चार हजार 542 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 50 लाख चार हजार 184 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,40,842 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 55 हजार 102 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,34,25,467 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.30 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,18,001 कम होकर 28 लाख पांच हजार 399 हो गये हैं।
इसी दौरान 3,741 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.57 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.13 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 14843 कम होकर 354830 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 40294 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5111095 हो गयी है जबकि 682 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 87300 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 17062 घटकर 289657 रह गये तथा 45400 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2025319 हो गयी है जबकि 176 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7170 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 31034 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 483225 हो गयी है। वहीं 451 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 24658 हो गया है। राज्य में अब तक 1891042 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4375 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 31308 रह गयी है। यहां 182 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23013 हो गयी है। वहीं 1360898 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 1436 कम होकर 42959 रह गये हैं, जबकि अब तक 3106 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 504970 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1527 बढ़कर 210683 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1341355 हो गयी है जबकि 10022 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 9649 बढ़कर 284278 हो गयी है तथा अब तक 20046 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 1502537 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 11794 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 94482 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 18978 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1551716 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 5906 घटकर 70540 रह गये हैं। वहीं 862660 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 103 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12494 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 5572 घटकर 62053 रह गये हैं तथा अब तक 691427 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7483 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 2267 घटकर 61203 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 459681 हो गयी है जबकि 13089 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4294 घटकर 80127 रह गये हैं तथा अब तक 9523 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 695026 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 6404 घटकर 47993 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 7415 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 678220 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 493 बढ़कर 131688 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14208 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1102772 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 4404 कम होकर 44908 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4442 लोगों की मौत हुई है, जबकि 636224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7590, उत्तराखंड में 5734, झारखंड में 4801, जम्मू-कश्मीर में 3513, ओडिशा में 2456, हिमाचल प्रदेश में 2707, असम में 2667, गोवा में 2341, पुड्डुचेरी में 1325, चंडीगढ़ में 692, मणिपुर में 674, त्रिपुरा में 463, मेघालय में 435, सिक्किम में 221, नागालैंड में 271, लद्दाख में 176, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 101, अरुणाचल प्रदेश में 95, मिजोरम में 31, लक्षद्वीप में 22 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।