श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस कस्टडी खत्म हो गई है। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार अब उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आफताब को अम्बेडकर अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि आफताब को आज ही दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। वहीं आफताब का 28 नवंबर को नार्को टेस्ट हो सकता है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आफताब को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले आफताब को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के एक अदालत में उसकी पेशी की गई थी। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सगरप्रीत हुडा ने दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट से अपील की थी कि आरोपी की पेशी अस्पताल से ही लगाई जाए।
श्रद्धा और आफताब के दो कॉमन फ्रेंड ने कहा है कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता था। वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। बेंगलुरू में रहने वाले इनके एक कॉमन फ्रेंड से भी पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आफताब पूनावाला से सच उगलवाने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आफताब ‘दृश्यम’ फिल्म की तरफ बड़े कॉन्फिडेंस से झूठ बोल रहा है। उसे पहले बुखार हुआ और दूसरे दिन शरीर पर इलेक्ट्रोड लगाते ही खांसी शुरू हो गई इसलिए रीडिंग ठीक से नहीं मिली। यह आफताब की चाल भी हो सकती है।