नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। जहां एक और विपक्षी दल इस कानून को असंवैधानिक बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी विपक्ष के आरोपों को गलत बता रही है। शुक्रवार की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, नए कानून को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मतभेद है। जिसके कारण पूरा देश पिस रहा है।
राज्य में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता पर राजधानी में आयोजित जनमत का सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, “बीते पांच साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थे। और वर्तमान सरकार के जो सात माह हुए हैं, वह गृहमंत्री अमित शाह के हैं। पिछले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी आदि लाया तो वर्तमान के सात माह में गृहमंत्री ने सीएबी, सीएए, धारा 370 हटाया, राममंदिर का मामला लाया।”
उन्होंने कहा कि आज देश मंदी से जूझ रहा है, गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है लेकिन इसकी बात कोई नहीं कर रहा। ये लोग जरूरी मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं और नागरिकता पर ध्यान खींच रहे हैं। अगर कोई आपसे आपकी भारतीय नागरिकता साबित करने को कहता है तो ये बहुत ही प्रताड़ित करने वाला सवाल होगा।
यह भी पढ़े: आप-बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप से निर्भया की मां हुईं आहत
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार देश को तोड़ने का काम कर रही है। डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले को लेकर बघेल ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय पुलवामा की घटना घटी थी जिसमें 70 जवान शहीद हो गए थे। कहा जा रहा था कि सुरक्षाबलों की सुरक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है लेकिन यह घटना कैसे घट गई इसका जवाब आजतक नहीं मिल पाया।