नई दिल्ली : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के तरीके से लोगों की नाराजगी बढ़ी है जिससे इस सरकार के दिन अब गिनती के रह गये हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर नियंत्रित करने में विफल रही है। अब यह टीकाकरण के लिए गरीबों से 900 रुपये ले रही है। राज्य में भाजपा के दिन अब गिने-चुने दिन रह गये हैं।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने कर्नाटक में कोरोना टीकाकरण की गति को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस को यदि अनुमति मिली तो वह प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की इच्छुक है।