नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में पिछले चार सप्ताह के दौरान तेजी का रुझान देखा गया है, मंत्रालय ने कहा कि देश भर में कोरोना संक्रमण की कम होने की रफ्तार भी धीमी हुई है जो चिंता का विषय है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में यह बात कही, उन्होंने कहा कि 22 जिलों में पिछले चार सप्ताह के दौरान संक्रमण में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, इनमें केरल के 7, मणिपुर के 5, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो तथा असम एवं त्रिपुरा का एक-एक जिला शामिल है,
ये भी पढ़ें : इजराइल के पक्ष में बोलने वालों की हुई बेइज़्जती नेतन्याहू ने 25 देशों को कहा शुक्रिया-भारत का नाम नहीं लिया
उन्होंने कहा कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 54 जिले ऐसे हैं जहा संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है, पिछले सप्ताह इन जिलों की संख्या 46 थी जो जिनकी संख्या अब बढ़ गई है, आठ जिलों में संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी से अधिक हहो गई है जबकि पहले यह कम हो चुकी थी.
इस तथ्य की अनदेखी नहीं की जा सकती है, इन 54 जिलों में केरल एवं मणिपुर के दस-दस जिले, नगालैंड में 7, मिजोरम एवं मेघालय में छह-छह, अरुणाचल प्रदेश में 5, राजस्थान में 4, सिक्किम में 2 तथा पांडिचेरी, दमन दीव, हरियाणा एवं असम का एक-एक जिला शामिल है.
एक प्रश्न के उत्तर में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पाल ने कहा कि अगस्त में कोरोना टीकों की 15 करोड़ खुराक उपलब्ध होने का अनुमान है, हालांकि उन्होंने कहा कि सही स्थिति अगले कुछ दिनों में सामने आ पाएगी, इस बार में कंपनियों से जानकारी ली जा रही है.
निजी अस्पतालों में टीके के सिर्फ सात फीसदी इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि इसमें बढ़ोत्तरी होगी, बता दें कि निजी अस्पतालों को 25 फीसदी टीका खरीदने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है लेकिन इसके बावजूद वे उपलब्ध खुराक का समय पर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल विस्तार : ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीनाक्षी लेखी सहित 43 नेता बनेंगे मंत्री
पाल ने कहा कि आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कालेज ने अपने अध्ययन में पाया है कि जिन स्वास्थ्यकार्मिकों का टीकाकरण हो चुका था, उनमें कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 93 फीसदी का संक्रमण से बचाव हुआ है तथा गंभीर बीमारी से 98 फीसदी का बचाव हुआ है, कार्मिकों को कोविशील्ड टीका दिया गया था.