कौशांबी (यूपी) : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक आवासीय विद्यालय के 24 छात्रों सहित 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : गुजरात में अस्पतालों के बाहर गुजरात मॉडल खोज रहे हैं गुजरात के लोग, मिल नहीं रहा : रवीश कुमार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने आज कहा कि जिले के जवाहर नवोदय टेवा में आज 24 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कल शनिवार की शाम तक जवाहर नवोदय विद्यालय के 2 शिक्षकों सहित जिले में 50 कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलर थी।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
सभी 74 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है ।