नई दिल्ली : महाराष्ट्र में कोविड़-19 संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 23179 लोग कोविड़-19 से संक्रमित हुए हैं, इतने ही समय में 84 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में अब तक 23,70,507 लोग कोविड़-19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 21,63,391 लोग ठीक हो चुके हैं, 53,080 लोगों की मौत हुई है, इस समय राज्य में 1,52,760 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 28,903 नए मामलों में 71,10 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं, मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों से केवल महाराष्ट्र के ही 61,8 प्रतिशत मामले हैं.
कोविड़-19 के बढ़ते मामलों के बीच आज पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं जबकि देश के 70 जिलों में पिछले कुछ हफ्तों में सकारात्मक मामलों की दरों में 150 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
उन्होंने कहा अगर हम इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोकेंगे तो देशव्यापी संक्रमण की स्थिति बन सकती है, हमें कोरोना की इस उभरती हुई ‘सेकंड पीक को तुरंत रोकना ही होगा, इसके लिए हमें तीव्र ओर निर्णायक कदम उठाने होंगे,.