नई दिल्ली : केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 25,820 नए मामले सामने आए, 37,316 लोगों ने इसे मात दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
स्वास्थ्य विभाग ने बताया, “राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान ब्रिटेन से हाल के दिनों में लौटे 125 व्यक्तियों में से किसी भी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है तथा इनके नमूनों को जांच के लिए पुणे के एनआईवी में भेजा गया है। अभी तक ब्रिटेन से लौटे 11 लोगों के उपचार किया गया है, जो सामान्यत हल्के संक्रमण से ग्रसित थे।”
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस जानलेवा विषाणु के कारण आज 188 मरीजों की मौत हुयी और इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 7,359 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,13,205 नमूनों की जांच हुयी और जांच की पॉजिटिविटी रेट 22.81 है। राज्य में अब तक 1,87,94,256 नमूनों की कोरोना की जांच हो चुकी है।