नई दिल्ली : महाराष्ट्र में एक बार कोविड-19 के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए गए हैं, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 28,699 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 13,165 लोग रिकवर हुए हैं.
महामारी से 132 लोगों ने जान गंवाई है, वहीं पंजाब में भी नए कोविड-19 मामलों की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है, राज्य में 24 घंटे के भीतर 2274 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, कुल 1426 लोग डिस्चार्ज हुए हैं वहीं 53 लोगों ने महामारी से जान गंवाई है.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार काफी सतर्क हो गई है और इसी के मद्देनजर जम्बो कोरोना केंद्रों को एक बार फिर से सक्रिय किया जा रहा है, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था.
कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, हमें इसके लिए और तैयार रहना होगा, हमें हमारे जम्बो कोविड-19 केंद्रों को सक्रिय करना होगा, जिसे हाल ही में शुरू किया गया था.
इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन ने अपील की है कि केंद्र युवाओं के टीकाकरण की भी अनुमति दे, सीएम कैप्टन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब द्वारा भेजे गए नवीनतम 401 नमूनों में से 81% नए यूके स्ट्रेन के हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
सीएम ने कहा कि यूके वेरिएंट B117 वायरस का काफी घातक रूप है, पंजाब में हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के 401 सैंपलों में जीनोम जांच की जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए हैं.
कैप्टन ने कहा कि यूके स्ट्रने बहुत ही घातक है इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए, मास्क का इस्तेमाल और दो गज की दूरी के नियम का पालन हर वक्त करना जरूरी है.