नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवकुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेशव्यापी बंद का ऐलान किया है। वरिष्ठ कांग्रेस सनेता को ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लगातार पांच दिन तक पूछताछ की, जिसके बाद आखिरकार ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया पार्टी के जनरल सेक्रेटरी सत्यन पुथूर ने बताया कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध और ईडी का बेजा इस्तेमाल के खिलाफ हमने 4 सितंबर को कर्नाटक में प्रदेशव्यापी बंद का आह्वाहन किया है।
गिरफ्तारी के बाद डीके ने ट्वीट कर कहा कि, मैं अपने बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक कर लिया। गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अपने बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित है। मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कनकपुरा के विधायक शिवकुमार पूछताछ के लिए चौथी बार मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए थे।
ईडी की हिरासत में कांग्रेस नेता डीके शिवाकुमार को मंगलवार देर शाम मेडिकल के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल लाया गया, जहां उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से काफी बढ़ा हुआ था। ऐसे में कई घंटे बाद भी जब ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं हुआ तो रात 1.45 बजे उन्हें आरएमएल के नर्सिंग होम (दूसरा विभाग) में जाया गया। जहां उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही है।
दरअसल, मंगलवार को डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। शाम के वक्त जब डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तब ईडी के दफ्तर पर डीके शिवकुमार के तमाम समर्थक इकट्ठा हुए और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। यहां तक कि डीके शिवकुमार को ले जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।