कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, ओडिशा और लक्षद्वीप के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची में कुल 56 नाम हैं जिनमें तीन उत्तर प्रदेश से, 11 पश्चिम बंगाल से, एक लक्षद्वीप से, सात तेलंगाना से, 6 ओडिशा से, पांच असम से और 23 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश से हैं।
पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से उम्मीदवार बदला है। यहां से ओपी शर्मा की जगह हरेंद्र अग्रवाल को उतारा गया है, जबकि गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से बंशी लाल पहाडि़या को टिकट दिया गया है।
पश्चिम बंगाल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को जांगीरपुर और पूर्व मंत्री और बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष रहे अधीर रंजन चौधरी को बरहामपुर से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस अभी तक 137 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 36 और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 132 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार देर रात प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी। इसमें बाहर से आए नेताओं के स्थान पर पुराने पार्टी नेताओं को ज्यादा तरजीह दी गई थी। कैराना से पूर्व एमएलसी हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया। बिजनौर से इंदिरा भाटी को चुनाव मैदान में उतारा गया।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ेगी, जिसमें अजीत सिंह, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, मायावती और दो सीटें का एलान किया है। गठबंधन ने भी रायबरेली और अमेठी से अपने प्रत्याशियों को उतारने का फैसला किया है। यूपी में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवारों के लिस्ट में कई नए नाम चौंकाने वाले हैं तो दूसरी कांग्रेस ने पुराने दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अपना दल को भी दो सीटें देगी।