आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। कहीं पकोड़े बेचकर तो कहीं फल बेचकर बेरोजगारी और मंहगाई का मुद्दा उठाया।
बेरोजगारी पर प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस चंडीगढ़ के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने कहा कि देश में महंगाई का ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ रहा है और रोजगार का ग्राफ नीचे की तरफ आ रहा है। भाजपा सरकार रोजगार देने के अपने वादे पर खरी नहीं उतरी, उसने देश के युवाओं को धोखा दिया है। युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि देश का युवा, प्रधानमंत्री की नीतियों से आक्रोशित है। लोग बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं।
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘ भारत में महान प्रधानमंत्रियों के जन्मदिवस को प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाता रहा है। बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन को ‘बाल दिवस’, इंदिरा जी के जन्मदिन को ‘कौमी एकता दिवस’ के रूप में, राजीव जी के जन्मदिन को, ‘सद्भावना दिवस’ और अटल जी के जन्मदिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज देश के युवा ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ मना रहे हैं।”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री के खिलाफ हमारी वैचारिक और राजनीतिक लड़ाई जारी है। हमारे खिलाफ उनका निजी प्रतिशोध तेज हो हो गया है। इसके बावजूद हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 72वें जन्मदिवस की बधाई देते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगातार सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर बेरोजगारी दिवस का ट्रेंड चलता रहा जिसमें कांग्रेस के युवा व छात्र संगठन के अलावा आम छात्र और युवा भी भाग लिए।