कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 49वां जन्मदिन है. आज जहाँ पूरे देश में NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण और गरीबों बच्चों को कापी कलम बांटने काम किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने ऐलान किया है कि संगठन सेना, सुरक्षा बल, अर्ध सुरक्षा बल में शहीद हुए जवानों या खेत खलियान में आत्महत्या करने वाले किसानों के छात्रों की एक साल की फीस भरेगा.
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली प्रेज़िडेंट अक्षय लाकड़ा ने इसका ऐलान किया. अक्षय लाकड़ा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर हम लोगों ने यह फैसला किया है कि NSUI दिल्ली यूनीवर्सिटी में एडमिशन लेने जा रहे शहीद हुए जवानों के परिवार के बच्चों की एक साल की फ़ीस भरेगी. इतना ही नहीं NSUI उन किसान के बच्चों की भी फीस भरेगा, जिन्होंने बैंकों का ऋण चुका ना पाने की वजह से खुदखुशी की है. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में ABVP ने जीत का परचम लहराया था. ABVP ने डूसू चुनाव में तीन पदों पर जीत दर्ज की थी वहीं, NSUI को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा एक गठबंधन में लड़े लेफ्ट और आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई को डूसू चुनाव से खाली हाथ लौटना पड़ा था.
अध्यक्ष पद पर ABVP उम्मीदवार अंकिव बसोया ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर भी ABVP की जीत हुई थी. वहीं, NSUI के खाते में सिर्फ सचिव पद आया था. डूसू उपाध्यक्ष पद पर ABVP से शक्ति सिंह, सचिव पद पर NSUI से आकाश चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर ABVP की ज्योति चौधरी ने जीत दर्ज की थी.
हालांकि बाद में अध्यक्ष अंकिव बसोया के खिलाफ़ NSUI फर्जी डिग्री को लेकर स्टैण्ड लिया, जिस के बाद बसोया को अपने पद से हाथ धोना पड़ा और शक्ति सिंह अध्यक्ष बने.