नई दिल्ली : बिहार प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए सरकार से 94 हजार शिक्षकों की बहाली शीघ्र करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने रविवार को कहा कि बिहार के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद राज्य सरकार उनके नियोजन प्रक्रिया पर कुण्डली मारे बैठी है। राज्य में 94000 प्रारंभिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में होने के बाद भी बिहार सरकार उसे लटकाये हुए है।
राठौड़ ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है । शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद राज्य सरकार का ऐसा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार समझ के परे है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थी जब पटना में आंदोलन पर बैठे थे तब नीतीश सरकार ने उन्हें झूठा आश्वासन दे कर उनका आंदोलन तुड़वा दिया। अब वह जानबूझ कर न्यायिक प्रक्रिया का बहाना बनाकर बहाली को फिर अधर में लटका दिया।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार न तो केस की जल्द सुनवाई के लिए प्रार्थना करती है और न ही कोर्ट में वकील भेजती है। इससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जब खुद शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा है कि सवा तीन लाख शिक्षक के पद रिक्त हैं।