नई दिल्ली। देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटना पर अब इस्लामिक मदरसा जमात-ए-उलेमा हिंद के प्रमुख ने भारत में ऐसी घटनाओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमात-ए-उलेमा-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सुहैब कासमी ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के लिए मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है न कि सत्तारूढ़ दल भाजपा या फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ।
कासमी ने कहा कि अगर इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाती है तो यह साफ हो जाएगा। मौलवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दौरान हुई मॉब लिंचिंग की घटना की जांच होनी चाहिए। मौलवी के इस बयान के बाद कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मॉब लिंचिंग की घटना और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए जबरदस्ती की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोग आज भी डरे-डरे जी रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोग डर में नहीं रह रहे हैं, बल्कि इलाके में रहने वाले लोग देश में व्यप्त माहौल के कारण भय में जी रहे हैं।
मौलाना सुहैब कासमी आरएसएस और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के साथ मिलकर के बीजेपी के लिए काफी लंबे समय से काम और प्रचार भी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद मौलाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
ज्ञात रहे कि मौलाना का देश की प्रमुख इस्लामिक यूनिवर्सिटी दारुल उलूम देवबंद से रिश्ता रहा है और वह पिछले 10 साल से भी लंबे समय से आरएसएस और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के साथ मिल कर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.