कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी में फिर से नई जान डालने के लिए आज से पार्टी की कमान संभाल ली है। कमान संभालते ही उन्होंने सबसे पहला ऐलान किया पार्टी का 50 प्रतिशत पद 50 वर्ष से कम उम्र के नेताओं को। खड़गे ने उदयपुर चिंतन शिविर के प्रस्तावों को पार्टी नेताओं पर लागू किया।
खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मेरे लिए यह भावुक क्षण है। सोनिया गांधी जी ने मेहनत से पार्टी को संभाला है। मैं भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करूंगा।’ इस मौके पर उन्होंने संगठन के 50 प्रतिशत पदों को 50 साल के कम उम्र के नेताओं के लिए आरक्षित करने का ऐलान भी किया।
कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पद संभालने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में गांधी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कुल 47 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है। ये कमेटी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह पर काम करेगी।