नई दिल्ली। पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज (सोमवार) नामांकन का आखिरी दिन है। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होने हैं। पहले चरण में देश के 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी और चौधरी अजित सिंह जैसे बड़े चेहरे चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि कल यानी 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल को होंगे।
टुमकुर सीट से कांग्रेस सांसद ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मैंने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। मैं अपने नेता और जद (एस) के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और मुझे ही टिकट दें। मुझे भरोसा है कि ये सीट वापस आ जाएगी।
क्या बोले कल्याण सिंह
हम सभी भाजपा कार्यकर्ता हैं और हम चाहते हैं कि भाजपा विजयी हो। हम चाहते हैं कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम बनें- कल्याण सिंह, राजस्थान के गवर्नर
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज आख़िरी दिन, श्रीनगर से नैशनल कॉन्फेंस के उम्मीदवार, फारूक अब्दुल्ला ने नामांकन दाखिल किया
मथुरा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने नामांकन दाखिल करने से पहले बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रसपा-लोहिया के उम्मीदवारों समेत कई दावेदार आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे ही वैसे सियासत गरम होता हुआ दिखाई दे रहा है, सोशल मीडिया में सुनने में आ रहा है कि कांग्रेस नेता राशिद अल्वी अमरोहा से चुनाव लड़ने से किया इंकार।