कर्नाटक में चुनावी दौरे के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोलार में रोड-शो किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। राहुल ने पीएम मोदी के पुराने बयानों वाला एक वीडियो भी जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा, “यह वीडियो मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बढ़े तेल कीमतों की सच्चाई को दर्शाता है।”
इस वीडियो में बताया गया है कि दुनिया में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं, लेकिन देश में पेट्रोल के दामों में कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि साल 2014 से अब तक बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और गैस पर 10 लाख करोड़ टैक्स वसूले गए हैं। इसके बावजूद आम जनता को तेल की कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई।
वीडियो के ज़रिए राहुल ने तंज़ कसते हुए कहा कि 2014 से पहले कहा जाता था कि सरकार की नाकामियों की वजह से लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं। बता दें कि कोलार के बाद राहुल गांधी बेंगलुरु ग्रामीण जिलों का दौरा करेंगे। बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 2.30 बजे बेंगलुरु ग्रामीण जिले में होसाकोटे डिस्ट्रिक्ट स्टेडियम में नुक्कड़ सभा भी करेंगे।
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं। चुनाव एक ही चरण में होगा और 15 मई को मतगणना होगी। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है।