कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। गुजरात में प्रचार के लिए पहुंचे खड़गे ने रविवार को सूरत की रैली में खुद को अछूत और प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया। खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री खुद को गरीब कहते हैं, लेकिन मुझसे बड़ा गरीब कौन होगा, मैं तो अछूत हूं।
उन्होंने नर्मदा जिले के डेडीपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, वे हमको पूछते हैं, खासकर मोदी जी और अमित शाह कि हमने 70 साल में क्या किया। अरे भाई, अगर 70 साल में हम कुछ नहीं करते तो आप लोग लोकतंत्र नहीं पाते। आपके (मोदी) जैसा आदमी जो हमेशा दावा करता है कि गरीब हूं। हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से गरीब हैं। हम अछूतों में आते हैं। आपकी चाय तो कम से कम लोग पीते हैं। मेरी तो कोई चाय भी नहीं पीता।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि उनके साथ कोई चाय नहीं पीता। तो शायद राहुल गांधी खरगे जी के साथ चाय नहीं पीते और कांग्रेस ऐसी प्रथाओं का पालन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पिछली तारीख की तस्वीर ट्वीट करनी चाहिए जिसमें उन्हें मल्लिकार्जुन खरगे के साथ चाय पीते हुए देखा जा सकता है।