बेंगुलुरु। कर्नाटक में दो हफ्ते से अधिक वक्त से जारी सियासी उठापटक उस पड़ाव पर आ गया है जहां आज कुमारस्वामी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विश्वासमत हासिल नहीं कर पाए तो कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली ये सरकार गिर जाएगी। वहीं, आज होने वाले फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस के रिजॉर्ट से एक विधायक करीब एक घंटे से गायब हैं।
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के लोग एयरपोर्ट सहित अन्य संभावित स्थानों पर लापता विधायक श्रीमंत पाटिल की तलाश कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रिसॉर्ट से एक और कांग्रेस विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल लापता हैं जिनकी तलाश में पार्टी के तमाम नेता जुटे हैं। उन्हें आखिरी बार रात 8 बजे के आसपास रिसोर्ट में देखा गया था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उपमुख्यमंत्री जी परमेस्वर ने बुधवार को इस रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की थी। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल बैठक के दौरान ही लापता हो गए थे। विधायक के लापता होने से कुमारस्वामी सरकार के सामने एक नई मुश्किल पैदा हो गई है। बता दें कि आज ही विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी को बहुमत साबित करना है।
इसके पहले, दरअसल, 15 बागी विधायकों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे चुके बागी विधायकों को बाध्य नहीं किया जा सकता है। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा था कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर अपने विवेक से फैसला ले सकते हैं। वहीं, बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कुमारस्वामी सरकार की मुश्किलों में और इजाफा हो गया है। जिन 16 विधायकों ने इस्तीफा दिया था, उनमें 13 कांग्रेस के और 3 जेडीएस के हैं।