नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल का निधन हो गया है, अहमद पटेल एक महीना पहले कोविड-19 से संक्रमित हुए थे, इसके बाद उनका इलाज चल रहा था.
अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है.
ये भी पढ़ें : योगेंद्र यादव का दावा, खट्टर सरकार ने दर्जनों किसान नेताओं को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है.
फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं.
फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3,30 पर उनके पिता का निधन हो गया, फैसल पटेल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
ये भी पढ़ें : डोनल्ड ट्रंप ने मानी हार, सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी
इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए, फैजल पटेल ने कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.
फैजल पटेल ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें.
गुजरात से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल को 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था,
एक अक्टूबर को अहमद पटेल ने एक ट्वीट कर खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, तब दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा था कि ‘मैं कोविड-19 पॉजिटिव हुआ हूं, मैं निवेदन करता हूं कि जो मेरे नजदीकी संपर्क में आएं है वे खुद को आइसोलेट कर लें.”
71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं, अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था.
पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे, हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे, वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.