लखनऊ: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का विशेष सत्र शुरू हो गया है, जो अगले 36 घंटे तक लगातार चलेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी खास अवसर पर सदन की कार्यवाही लगातार इतनी लंबी चलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए महात्मा गांधी के जीवन से मिलने वाली प्रेरणा और सतत विकास के लक्ष्यों के बारे में बताया। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा गांधी के आदर्शों की हत्या की है, इसलिए गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस का विसर्जन कर देना चाहिए।
योगी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अवध शिल्प ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 2 अक्टूबर को पूरा देश गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करेगा। सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और पर्यावरण का बचाव करना बापू के सपनों को पूरा करने जैसा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 लोकसभा के चुनाव में जनता ने बता दिया है कि अब जातियां सिर्फ वोट के लिए नहीं है, अब सभी विकास के साथ है, इसी वजह से विपक्ष तिलमिलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि अकसर विपक्ष इस बात पर चर्चा करता था कि हम पार्टी लाइन से हटकर अपनी बात रख सके, आज उसका मौका दिया गया है। मुझे आश्चर्य है कि इस विशेष सत्र को आहूत करने के लिए सभी ने अपनी सहमति दी थी, लेकिन अब जब सरकार आगे आई है, तो विपक्ष नहीं है, तो यह सीधे तौर पर गरीबों, सदन और बापू का अपमान है।