नई दिल्ली: पीएम मोदी ने फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के लोगों को संबोधित किया, पीएम ने इस दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, पीएम ने कहा कि कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में ना रख सकी, जबकि हमने राहदारी खोल दी।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे, जबकि भाजपा हमेशा सिख परंपरा के साथ खड़ी रही है, कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ सत्ता का साधन रहा है, हमारे लिए गुरु परंपरा का, पंजाबियों की सेवा और सत्कार का माध्यम है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है, एनडीए की ये परंपरा रही है वो राष्ट्रभक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहती है, उनके सम्मान की हर पल रक्षा करती है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया, हमने नरसंहार के दोषियों को सज़ा दिलाई, पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा अपने साथियों के साथ पंजाब के लिए विकास और विश्वास का नया और पुख्ता रोडमैप लेकर आई है, पंजाब के लिए एनडीए ने अपने 11 संकल्प सामने रखे हैं, ये 11 संकल्प हर उस पंजाबी के हैं, जो पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैय़
मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने नशे के सम्बन्ध में भांति-भांति के के भाषण किये, उन्होंने आपकी मदद तो नहीं की बल्कि इस बीमारी को दिल्ली के लोगों तक पहुंचा दिया, वो लोग मीठी मीठी वोट मांग रहे हैं, ऐसे लोगों से पंजाब को बहुत सतर्क रहना है।
पंजाब के किसानों को चाहिए बीज से बाजार तक आधुनिक व्यवस्थाएं, पंजाब के किसानों को चाहिए, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग के उद्योग, पंजाब के किसानों को चाहिए अपने उत्पाद एक्सपोर्ट करने के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी, इन सभी क्षेत्रों पर हमारी डबल इंजन की सरकार और तेजी से काम करेगी।