नई दिल्ली : कांग्रेस ने हाल में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समूह का गठन किया है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार को बताया कि श्री चव्हाण की अध्यक्षता वाले इस समूह में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी, विंसेंट एच पाला तथा सुश्री ज्योति मणि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल समिति को गठित करने की संस्तुति दी है और समूह को दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें : लेख : प्रधानमंत्री जी, क्या मेडिकल छात्रों की बात सही नहीं है ? : रवीश कुमार
गौरतलब है कि गांधी ने इन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए सोमवार को यहां पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में समूह के गठन की बात की थी।